सुरत से कोलकाता जानेवाली श्रमीक एक्सप्रेस को नांदुरा मे भोजन; नांदुरा अर्बन बैंक,लायन्स क्लब,भाजपा तथा रेल सल्लागार समीतीका सहयोग


नांदुरा,
सुरत से श्रमीकोंको लेकर कोलकाता जानेवाली विशेष रेल श्रमीक एक्सप्रेस के यात्रियोंको नांदुरा रेल स्थानकपर भोजन तथा पानी का वितरण कीया गया, ईसके लिए 2500 भोजन पॅकेट तथा पाणी की बोतलेंका ईंतजाम कीया गया था
     
 देशके विभिन्न शहरोंमे काम कर रहे श्रमीकोंको कोरोना महामारी की वजहसे अपने अपने गांव जानेके लिए रेल प्रशासन व्दारा विशेष श्रमीक एक्सप्रेस
गाडीया चलाई जा रही है ईसीके चलते दि.26 मई के श्रमीकोंको लेकर सुरत से रवाना हुई श्रमीक एक्सप्रेस गाडी के यात्रियोंको नांदुरा रेल स्थानकपर नांदुरा
अर्बन बैंक, नांदुरा रेल सल्लागार समीती,भारतीय जनता पार्टी तथा लायन्स क्लब के सहयोग से 2500 भोजन के पॅकेट तथा पानीकी बोतलोंका वितरण कीया गया दोपहर 1 बजे रेल स्थानक के प्लेट फार्म नं.2 पर अनेक सेवाभावी व्यक्तीयोंने सुनियोजीत ढंगसे यात्रियोंको खाना तथा पाणी का वितरण कीया
ईस समय भारत माता की जय,हम सब एक है के नारे श्रमीकोंने लगाकर आयोजकोंको धन्यवाद दिया पुर्व विधायक चैनसुखजी संचेती, नांदुरा अर्बन बैंक के अध्यक्ष अरूण पांडव, भाजपा अध्यक्ष श्याम राखोंडे, लायन्स के अध्यक्ष अभय झांबड,रेल सल्लगार समीती के स्वप्नील झांबड के साथ अनेक सेवाभावी व्यक्ती ईस समय उपस्थीत थे रेल कर्मचारी तथा पुलीस प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी निभाई

Reactions